भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत: गंगा किनारे चिता की राख के पास से उठाकर खाई थी कोई चीज, रहस्यमय ढंग से गई जान

Mysterious death of three children in Badaun

अमित, बबिता और सोनू के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के कछला में गंगा किनारे अधबुझी चिता के पास रखी कोई वस्तु खाकर घर लौटे सगे भाई-बहन और उनके फुफेरे भाई की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उपचार कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। दो दिन में एक-एक कर तीनों की मौत हो गई।

अमित (7) और उसकी बहन बबिता (5) कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरगंज पूर्वी निवासी नन्हे लाल की संतान थे। पिता नन्हे के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह दोनों अपने फुफेरे भाई बरेली के थाना आंवला के ग्राम गोंटिया निवासी सोनू (8) पुत्र महेशचंद्र के साथ घर से करीब 250 मीटर दूर गंगा किनारे खेलने के लिए निकल गए। जब लौटे तो अजीब हरकतें कर रहे थे। पूछने पर सोनू ने बताया कि तीनों ने एक अधबुझी चिता के पास से कोई वस्तु उठाकर खा ली, जिसके बाद ही ऐसी स्थिति हो गई।

24 घंटों में तीनों बच्चों की मौत 

शुक्रवार को नन्हे ने अमित को एक निजी चिकित्सक को दिखाया। बाद में कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार वाले इलाज के लिए सोनू को बरेली और बबिता को कासगंज ले गए। शुक्रवार शाम को ही सोनू की भी बरेली में मौत हो गई। बबिता को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसने शनिवार शाम पांच बजे अंतिम सांस ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *