जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में सगे भाई ने मकान और नौकरी के लालच में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. फिर इस खौफनाक वारदात को छिपाने के लिए उसने वारदात को सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाला अभिषेक भारती 4 मार्च की रात सड़क किनारे मृत हालत में मिला थे. इससे प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का परीक्षण किया तो उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में किसी भारी चीज से हमला करने के निशान मिले.
हालांकि, पुलिस ने उस समय शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच की, जिसमें घटना वाली रात अभिषेक के घर से लेकर घटना स्थल तक फुटेज चेक किए गए. इसमें कई जगहों पर अभिषेक के आने जाने के समय पर उसका छोटा भाई विनोद भी उन्हीं रास्तों पर आते जाते हुए दिखाई दिया.
पुलिस ने अपराधी को भेजा जेल
इसके बाद पुलिस को विनोद पर संदेह हुआ. घटना के 3 दिन बाद पुलिस को पता चला कि मृतक अभिषेक का छोटे भाई विनोद का नौकरी और मकान को लेकर विवाद चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने विनोद को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की.

पूछताछ में उसने लोहे के पाइप से अभिषेक पर हमला कर उसकी हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया. आरोपी विनोद अपने भाई से मकान में बंटवारे के लिए लड़ रहा था. दोनों में कई बार विवाद भी हो चुका था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी विनोद भारती को अपने भाई की हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
.
Tags: Crime News, Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 09:42 IST