भाई बना जान का दुश्मन: बाप-बेटे को मारी गोली, भतीजे की मौत; छोटे भाई की हालत गंभीर

Brother becomes enemy of life Father and son shot, nephew killed younger brother's condition serious

kasganj news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज के सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एवंनपुर में खेत में पानी लगाने के विवाद को लेकर सगे भाई ने अपने छोटे भाई और भतीजे को गोली मार दी। जिसमें भतीजे की मौत हो गई। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेफर किया गया है।

 एवनपुर निवासी वीरेश और उसके छोटे भाई अवधेश के बीच खेत में सिंचाई को लेकर विवाद हो गया। विवाद में बडे़ भाई ने अपने छोटे भाई  और उसके पुत्र राघवेन्द्र 20 वर्ष को गोली मार दी।  गोली राघवेन्द्र  के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अवधेश  को घायल अवस्था में आनन फानन  में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया गया है कि अवधेश की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक  के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रवींद्र की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *