अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में रिश्तों को शर्मासार करने वाली घटना सामने आई. जहां शुक्रवार रात बारात दिखाने के बहाने ले जाकर मामा ने ही अपनी नाबालिक भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी मामा बच्ची को उसके घर पर छोड़कर फरार हो गया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल बच्ची का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां शुक्रवार की शाम मामा दिनेश पाल बच्ची के घर पहुंचा और उसको अपने एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में लेकर चला गया. शाम करीब 7 बजे दिनेश बच्ची को लेकर उसके घर पहुंचा और घर के बाहर छोड़ फरार हो गया.