भव्य होगा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव, हवा में बैठकर देख सकेंगे झांसी, हॉट एयर बैलून होगा आकर्षण का केंद्र

शाश्वत सिंह/झांसी: बुंदेलखंड गौरव महोत्सव को लेकर झांसी जिले में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. झांसी में महोत्सव के अंतर्गत तीन दिनों के कार्यक्रम आयोजित होंगे. बुंदेलखंड के सभी जिलों में अलग-अलग तारीखों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों के प्रति सैलानियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस विशेष आयोजन के दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

झांसी में ऐतिहासिक किला, रानी महल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव की अवधि में पर्यटन स्थलों के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महत्व से पर्यटकों को अवगत कराया जाएगा. हेरिटेज वॉक, योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉट एयर बैलून, फ़ूड फेस्टिवल सहित अन्य आयोजनों के साथ ही पर्यटन पर आधारित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

23-25 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम
झांसी में 23 जनवरी से 25 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पर्यटन विभाग ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के अंतर्गत झांसी जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी चल रही है. डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन कर इस क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है.

Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *