भयंकर एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत, ड्राइवर फरार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

राहुल मनोहर/ सीकर. जिले के दांतारामगढ़ इलाके के करणीपुरा गांव के उमड़ा मोड़ के पास स्थानीय लोगों को एक बाइक धू धू करके जलती हुई नजर आई. इस जलती हुई बाइक का वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कैप्शन में लिख रहे हैं कि अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो वीडियो बनाने की बजाय उसे अस्पताल पहुंचाइये ताकि दुर्घटना ग्रसित लोगों की जान बचाई जा सके. यह एक मानवता भरा काम है.

स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी एक्सीडेंट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी. एक्सीडेंट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और दुर्घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायल हुए गंभीर युवकों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान हॉस्पिटल में लें जाते समय विनोद की मौत हो गई. उसके बाद दिनेश को खाचरियावास सीएचसी में लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश को जयपुर रैफर कर किया. इस दौरान जयपुर पहुंचने से पहले ही दिनेश ने भी दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद खाचरियावास पुलिस चौकी की पुलिस अस्पताल में पहुंची और दोनों मृतकों की जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी. हालांकि, अभी तक फरार पिकअप चालक का पता नहीं चल पाया है.

क्या था पुरा मामला?
देर शाम 7 बजे तेज रफ्तार पिकअप ने दांतारामगढ़ के पास उमड़ा प्याऊ पर एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान विनोद कुमार(35) पुत्र मोहनलाल व दिनेश भार्गव (30) पुत्र रामलाल के रूप में हुई है. दोनों पास ही के जालूंड गांव के रहने वाले थे. स्थानीय निवासी नवदीप सिंह जाटोलिया ने बताया कि विनोद और दिनेश बाइक पर सवार होकर खाचरियावास से रामगढ़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए. टक्कर के तुरंत बाद बाइक में आग भी लग गई. जिसके बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया.

मौके पर दो लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के घरों से लोग निकालकर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए थे लेकिन उन्होंने दुर्घटना में ग्रसित लोगों को हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया. जिसके बाद 1 किलोमीटर दूर गांव के नवदीप सिंह जाटोलिया करणीपुरा, कानाराम चंदेलिया व हेमराज कुमावत ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान डॉक्टर का कहना है कि अगर दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को हॉस्पिटल में लाया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी लेकिन अधिक खून बहने के कारण उनको नहीं बचाया जा सका.

.

FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 12:54 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *