हाइलाइट्स
नीतीश कुमार पर जेपी नड्डा के बयान पर गरमाई बिहार की राजनीति.
जदयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, भाजपा का पलटवार.
पटना. न्यूज 18 के मंच पर चुनावी चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. जेपी नड्डा ने कहा है कि जब तक नीतीश बीजेपी के साथ रहे, तब तक ठीक-ठाक रहे, लेकिन जब संगत बिगड़ जाती है तो जुबान भी बिगड़ जाती है. जब लोग राह भटक जाते हैं तो राजनीति में भटकना ही पड़ता है. जेपी नड्डा के बयान पर बिहार में सियासी बवाल बढ़ गया है और जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
जेपी नड्डा के बयान पर सीएम नीतीश के करीबी जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा, जेपी नड्डा ने ऐसा क्यूं कहा नड्डा जी ही जानेंगे. नीतीश जी की सोच और जुबान किसी साथी से प्रभावित नहीं होती. बीजेपी के साथ इतने लंबे समय तक रहने के बाबजूद नीतीश कुमार बीजेपी की नीतियों से प्रभावित नहीं हुए. सीएम नीतीश किसी गठबंधन में रहें या न रहें, उनकी सोच और नीतियां मौलिक हैं, किसी से प्रभावित नहीं होती.
विजय चौधरी ने कहा, बिहार में लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है और बीजेपी के लोग उससे विचलित हैं. जातीय गणना और आरक्षण की सीमा बढ़ाने की बात हो, यह सब एतिहासिक उपलब्धियां हैं. यह भी उन्हें बेचैन कर रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा दलितों पिछड़ों की हकमारी की षड्यंत्र की जा रही है. दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर बयान पर जदयू और भाजपा आमने सामने आ गई है. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी निशाना साधा है.
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के यह कहने पर कि नीतीश कुमार की सोच, जुबान और बयान किसी साथी से प्रभावित नहीं होती, इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक नेो पलटवार किया है. अजय आलोक ने कहा, जुबान पर लगाम नहीं है, सोच खत्म हो चुकी है, डिमेंशिया में जा चुके हैं. विजय चौधरी जी ने सही कहा है- न जुबान बची है, न सोच बची है. सब लॉस्ट केस है.
.
Tags: Bihar politics, BJP chief JP Nadda, Bjp president jp nadda, Chief Minister Nitish Kumar, CM Nitish Kumar, Jagat Prakash Nadda, JDU nitish kumar
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 13:24 IST