भगवान हनुमान की कथा से इंस्पायर ‘मंकी मैन’, खतरनाक एक्शन-थ्रिलर देख खड़े होंगे रोंगटे, धांसू ट्रेलर हुआ लॉन्च

मुंबई. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर देव पटेल ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख लिया है. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म- ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया. इस फिल्म की अनाउंसमेंट उन्होंने साल 2018 में ही कर दी थी. यह फिल्म पहले नेटफ्लिक्स के लिए बन रही थी. लेकिन ट्रेलर में बताया गया है कि यह बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी. ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर की शुरुआत एक भीड़ से भरे कमरे से होती है, जहां बहुत से यंग लोग सो रहे होते हैं. तबले और मुख्य किरदार की झलक देखने को मिलती है. फिर एक आवाज आती है,”अपनी आंखें बंद करोगे तो अपने आपको पाओगे.”

मंकी मैन एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. देव पटेल ने इसमें लीड रोल निभाया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो भ्रष्ट, उसके मां के कातिल और गरीबों को सताने वाले नेताओं से बदला लेने के लिए उनकी तलाश करता है. फिल्म की कहानी भगवान हनुमान की कथा से इंस्पायर है.

एसएस राजामौली से क्यों नफरत करते थे ‘हनुमान’ के डायरेक्टर? सक्सेस के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें

‘मंकी मैन’ में देव पटेल ने एक गुमनाम युवक की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में दिखा गया है कि वह एक बॉक्सिंग रिंग में लड़ते हैं. सिकंदर खेर से भी लड़ते हुए नजर आते हैं. इस दौरान कई लोगों को बंदर का मास्क पहने भी लड़ते हुए देखा जा सकता है. ट्रेलर में काफी एक्शन और फाइट देखने को मिल रही है.

‘मंकी मैन’ में हनुमान जी की झलक

सोभिता धुलीपाला भी लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रही हैं. हमेशा की तरह इस फिल्म में भी उनका ग्लैमरस लुक दिख देखने को मिल रहा है. कई सीन के बैकग्राउंड में हनुमान जी के पोस्टर की झलक देखने को मिलती है. फिल्म में यह फिल्म अप्रैल में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर अभी अंग्रेजी में ही आया है.

कई इंटरनेशनल एक्टर्स ‘मंकी मैन’ में कर रहे काम

बाद के दिनों में इसे अन्य भाषाओं में भी डब करके रिलीज किया जा सकता है. फिल्म में शार्ल्टो कोपले, पितोबाश, विपिन शर्मा, मकरंद देशपांडे, अश्विनी कालसेकर, अदिति कालकुंटे समेत कई इंटरनेशल एक्टर्स हैं.

Tags: Bollywood actors, Hollywood movies, Trailer

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *