भगवान सूर्य कर रहे हैं प्रभु राम के मंदिर को जगमग, CM योगी से है खास कनेक्शन

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः भगवान राम की नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की मंशा अब जमीन पर नजर आने लगी है. भगवान राम के नगरी में लगाए गए 40 मेगावाट विद्युत सोलर प्लांट से अब 14 मेगावाट से ज्यादा विद्युत आपूर्ति शुरू की गई है. 22 जनवरी को ही इसका शुभारंभ हुआ. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सोलर प्लांट से विद्युत की आपूर्ति की गई थी. 14 मेगावाट विद्युत अब रामनगरी और राम जन्मभूमि को रोशन कर ही रही है. आगामी दिनों में 40 मेगावाट विद्युत सोलर प्लांट के जरिए उत्पन्न की जाएगी. जिसका लक्ष्य अप्रैल 2024 रखा गया है.

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रहे हैं. जिसको लेकर एक बड़ा सोलर प्लांट रामनगरी के दशरथ समाधि स्थल के पास लगाया गया है. जो लगभग 16 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बनाया गया है. इससे 40 मेगावाट विद्युत बनेगी जो रामनगरी के साथ-साथ आसपास के जनपद को भी आपूर्ति करेगी. इसके अलावा रामनगरी के मठ मंदिर और कमर्शियल बिल्डिंग पर भी सोलर प्लांट लगाए जाने की योजना चल रही है. भगवान राम की नगरी खुद की विद्युत सोलर प्लांट के जरिए रामनगरी को रोशन करेगी. जिसको लेकर अब प्रयास जमीन पर भी नजर आने लगे हैं.

सूर्य की रोशनी से चमक रहा दरबार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा थी कि सूर्यवंश की नगरी अयोध्या सूर्य के प्रकाश से चमकता रहे. शायद उनकी मनसा अब रामनगरी में सरकार होती दिख रही है. प्रभु राम जहां विराजमान हैं. उनका भव्य दरबार भी सूर्य की रोशनी से चमक रहा है. राम मंदिर के अलावा रामनगरी की लगभग सभी कॉलोनी में सौर ऊर्जा की बिजली सप्लाई हो रही है.

पूरा प्लांट 16 एकड़ में लगाया गया
सोलर प्लांट के डिप्टी मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि भगवान राम के नगरी में 14 मेगा वॉट बिजली सोलर प्लांट के जरिए आपूर्ति की जा रही है. जो दर्शन नगर सब स्टेशन के जरिए राम जन्मभूमि और अयोध्या धाम में सप्लाई की जा रही है. प्रवीण कुमार ने बताया कि भगवान राम के मंदिर में प्रतिष्ठा के पहले ही विद्युत की आपूर्ति पूरी कर दी गई थी. जिसमें 10 मेगावाट विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया था और 14 मेगावाट विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई थी. जिसे राम जन्मभूमि परिषद के साथ-साथ रामनगरी में आपूर्ति की जा रही है. पूरा प्लांट 16 एकड़ में लगाया गया है.

इस काम से लोगों को मिलगेा रोजगार
सोलर प्लांट की जमीन राज्य सरकार के द्वारा 30 वर्षों के लिए लीज पर एनटीपीसी को दी गई है.इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति को लेकर और भी प्रयास किया जा रहाहै.सोलर प्लांट लगातार तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है और अयोध्या में इस सोलर प्लांट से रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Tags: Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *