दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. व्यक्ति अगर भगवान शिव को पूरे श्रद्धाभाव से एक लोटा जल भी चढ़ाता है, तो भोलेनाथ उससे प्रसन्न होते हैं. सनातन धर्मं में शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाने का विशेष महत्व है. कई वस्तुएं ऐसी भी बताई गई हैं, जिन्हें अर्पित करने से भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ज्योतिषाचार्य पं. पंकज पाठक के अनुसार बताया कि शिवलिंग पर अलग-अलग वस्तुएं चढ़ाने से व्यक्ति को भिन्न-भिन्न लाभ प्राप्त होते हैं. कुछ वस्तुओं को अर्पित करने से आरोग्य प्राप्त होता है.वहीं कुछ को अर्पित करने से समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
क्या चढ़ाने से क्या मिलता है फल
शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से बुराइयों से मुक्ति मिलती है. साथ ही बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. आबले के रस को अर्पित करने से इससे लम्बी उम्र का वरदान प्राप्त होता है. शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से सौंदर्य और लोकप्रियता मिलती है. इसके साथ ही सन्तान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर गेहूं एवं धतूरा चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. ऐश्वर्य एवं समृद्धि मिलती है. साथ हीगन्ने का सर एवं चावल चढ़ाने से भी व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
इन्हें चढ़ाने से मिलते हैं कई फायदे
अगर आप शिवलिंग पर दूध चढ़ाते है, तो आपको आरोग्य की प्राप्ति होती है. वहीं तिल चढ़ाने से भी रोगों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आप शिवलिंग पर घी चढ़ाते हैं, तो इससे आपको तेज की प्राप्ति होती है. वहीं अगर शिवलिंग पर आप दही चढ़ाते है, तो इससे जीवन में उल्लास बना रहता है. भगवान शिव को इत्र शिवलिंग पर अर्पित करते है, तो आपको धर्म की प्राप्ति होती है.
इस नीम के पेड़ से बहती है दूध की धारा, पास में ही है स्वयंभू शिवलिंग, रोचक है मंदिर बनने की कहानी
वहीं शिवलिंग पर आप सुगंधित तेल चढ़ाते हैं, तो व्यक्ति को इससे धन-धान्य एवं भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही शिवलिंग पर आप केसर अर्पित करेंगे, तो इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं. अगर आप शिवलिंग पर चंदन चढ़ाते है, तो इससे व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
.
Tags: Local18, Mahashivratri, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 11:26 IST