‘भगवान राम से दिक्कत तो तिरुपति क्यों गए, तुड़वा दें सारे मंदिर-मस्जिद’, तेजस्वी पर भाजपा नेता का प्रहार

पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं मंदिर बनवाए, भगवा ले आए, भगवा हमलोग का नहीं है क्या? भगवा भाजपा वाले का है? देश के तिरंगा में भगवा है? तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान राम को मोदी जी की जरूरत है क्या, भगवान राम सर्वशक्तिमान हैं, वो अपना महल खुद बनवा लेंगे. तेजस्वी यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि मंदिर से ज्यादा जरूरत अस्पताल की है. इस पर भाजपा के सांसद सुशील कुमार मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम लोगों को राम और रोटी दोनों की आवश्यकता होती है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर मुस्लिमों को खुश करने के लिए हिंदू देवी देवताओं पर अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के बयान पर करारा हमला करते हुए कहा, वह स्वास्थ्य मंत्री हैं तो सारे मंदिर मस्जिद को तुड़वा दें और अस्पताल बनवा दें. जो बीमार पड़ेगा वह अस्पताल जाएगा न, लेकिन अगर किसी को मानसिक शांति चाहिए, आध्यात्मिक शांति चाहिए तो उसको मंदिर की आवश्यकता है. राम और रोटी दोनों में कोई विरोधाभास नहीं है. आदमी को राम भी चाहिए रोटी भी चाहिए. आदमी को ईश्वर की प्रार्थना भी चाहिए.

सुशील मोदी ने सवाल पूछा कि अगर राम मंदिर से दिक्कत है तो फिर तिरुपति क्यों गए थे? दरअसल, हिंदुओं की आस्था को चोट और ठेस पहुंचाना इंडी गठबंधन का मकसद है. यही तेजस्वी यादव हैं जिनके पिता लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह द्वारा कारसेवकों पर गोली चलाए जाने का समर्थन किया था. वह लोग आज राम जन्मभूमि के मुद्दे पर मजाक उड़ा रहे हैं.

सुशील मोदी ने कहा, नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मंदिर नहीं बनवाया, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में जनता के सहयोग से मंदिर बनवाया है. इंडिया गठबंधन के नेताओं को चुनौती देते हुए सुशील मोदी ने कहा, उनकी हिम्मत है तो कहें कि जहां राम मंदिर बन रहा है वहां पर अगर हमारी सरकार आती है तो मस्जिद बनवा देंगे. अस्पताल बनवा देंगे. अस्पताल और मंदिर का अपना अपना महत्व है.

'भगवान राम से दिक्कत तो तिरुपति क्यों गए, तुड़वा दें सारे मंदिर-मस्जिद', तेजस्वी पर भाजपा नेता का प्रहार

एनसीपी नेता ने कहा कि भगवान राम मांस खाते थे मांसाहारी थे, अब इसको लेकर सुशील मोदी ने कहा यह सब बकवास की बातें हैं. मांस खाते थे, फल खाते थे.. उसका क्या मतलब है? इंडिया गठबंधन के तमाम नेता हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करना, जलील करना, उनका मजाक उड़ाना और उनके बारे में हल्के शब्दों का प्रयोग करना, यह उनकी रणनीति का हिस्सा है.

सुशील मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग हिंदू देवी देवताओं का अपमान करके एक वर्ग विशेष को खुश करना चाहते हैं. खासकर अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को इंडिया गठबंधन के नेताओं को मेरी सलाह है कि वे अपने लोगों को नियंत्रण में रखें और समाज में तनाव पैदा न करें. देवी देवताओं के बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी और अशोभनीय  टिप्पणी न करें.

Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Ayodhya Ramlala Mandir, Ayodhya Ramlila, Bihar News, Patna News Update, RJD leader Tejaswi Yadav, Sushil kumar modi, Tejaswi yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *