भगवान राम के लिए सब खरीदें प्रसाद, इसलिए मोतीचूर के लड्डू पर 100 रुपए की छूट

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को संपन्न होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के महान साधु -संतों की टोली महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ विदेश में भी लोगों के बीच उमंग, उत्साह और उल्लास का माहौल है. इस खास अवसर पर सभी लोग अपने अंदाज में इसे यादगार बनाने में जुटे हुए हैं.

कोडरमा के झुमरी तिलैया में स्थित कन्हैया मिष्ठान में राम मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मोतीचूर के लड्डू पर खास ऑफर की घोषणा की गई है. कन्हैया मिष्ठान के संचालक विकास सेठ ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का सपना 22 जनवरी को पूरा हो रहा है. राम मंदिर के निर्माण को लेकर कई लोगों ने कठिन संघर्ष का सामना किया है. अब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में उनके द्वारा लड्डू पर विशेष ऑफर दी जा रही है.

8 क्विंटल लड्डू किया गया तैयार
विकास सेठ ने बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करीब 8 क्विंटल लड्डू तैयार करवाया गया है. आम दिनों पर इस लड्डू की कीमत 180 रुपए प्रति किलो होती है. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन लागत से भी कम कीमत पर इसे लोगों के बीच उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया की खुशी के अवसर पर लड्डू मिठाई शगुन के रूप में शुभ माना जाता है.

अंतिम स्टॉक तक जारी रहेगा ऑफर
विकास सेठ ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह 8 बजे से कन्हैया मिष्ठान में लोगों को विशेष ऑफर पर 100 रुपए किलो के हिसाब से मोतीचूर लड्डू उपलब्ध कराया जाएगा. जो अंतिम स्टॉक रहने तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि लड्डू का निर्माण कन्हैया मिष्ठान के कुशल कारीगरों के द्वारा किया गया है.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *