PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जिले के उलिहातू गांव पहुंचेंगे और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी आदिवासियों के कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की योजना की लॉन्चिंग करेंगे. बीते मंगलवार की देर शाम को पीएम मोदी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे. फिर वहां से उनका काफिला राजभवन के लिए निकला, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है. यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है. राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.