02
गणेश जी को मगज के लड्डू अति प्रिय है…मगज के लड्डू को घर में बनाने के लिए बेसन, शुध्द घी, शक्कर बूरा, मलाई, जलेबी कलर, बादाम, इलायची पावडर लगेगा. इसे बनाने के लिए कढ़ाई में गर्म घी में बेसन डालकर सुनहरा होने तक भूनें, फिर दो चम्मच मलाई डाल कर भूनिए. फिर हल्का गुनगुना रहते ही उसमें मेवा और इलायची व शक्कर बूरा मिलाकर मगज गोल लडडू बनाएं और तैयार मगज लड्डू को थाली मे सजा कर गणेश जी को भोग लगायें.