शुभम मरमट/उज्जैन :बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन ( उज्जैनीय ) नाम से प्रसिद्ध है. यहा देश विदेश से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं. समय समय पर यहां हर पर्व कों बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में हर उत्सव मे फूल की जरुरत पडती है, लेकिन उज्जैन मे हर समय इसका भाव एक जैसा नहीं रहता. कभी 10रु. तो कभी 50 तक हो जाता है. आइये विस्तार से जानते हैं क्यों और कब बढ़ता है फूलका दाम.
3 दिन पहले उज्जैन व आस पास के अन्य क्षेत्रों मे, भारी बारिश के पानी का सैलाब देखने कों मिला. हर जगह पानी भराव हो गया था और ग्रामीण क्षेत्रीय मे बहुत सी फ़सल खराब हो गई. इसमें फुल की फसल भी शामिल थी, अब बारिश का दौर थम गया है और दसदिवसयी दिन गणेश उत्सव चल रहा है. ऐसे में फूल के दास आसमान पर पहुंच गए हैं.
चार गुना बढ़े फूल के दाम
फूलों के दाम की बात करें तो, एक नहीं दो नहीं यह चार गुना बढ़ गया है. 20 रु. किलो का मिक्स फूल अब सीधे 100 रु. किलो बिक रहा है. फुल के दाम बढ़ने से सभी परेशान हैं. वहीं गुलाब के फूल का माला जो 25 से 30 रुपए का मिल रहा था, जो अब सीधे 100 रुपये का हो चला है. अभी गणेश चतुर्थी का दस दिवसीय उत्सव चल रहा है. हर घर हर गली मे बाबा विराजमान है, जिनकी पूजा में सभी छोटे से लेकर बड़े घरों मे प्रतिदिन फूल खरीदेंजा रहे हैं. दिवाली के समय गुलाब 300 रु. किलो तक पहुंच जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 15:36 IST