अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. गणेश उत्सव का आगाज हो चुका है. 10 दिन के इस उत्सव के बीच आपको ऐसे गणेश भक्त से मिलवाएंगे जो खुली नहीं बल्कि बन्द आखों से गणपति बप्पा की पेंटिंग तैयार करतें हैं. सबसे खास बात ये है कि मन की आंखों से विजय हर बार बप्पा की नई तस्वीर उकेरतें है.इस काम को करने में महज चंद सेकेंड का ही समय लगता है.विजय की इस अनोखी कला को देख हर कोई हैरान हो जाता है.
यूपी के वाराणसी के रहने वाले विजय मूर्तिकार आंखों पर पट्टी बांधकर 30 से 40 सेकेंड के बीच बप्पा की खूबसूरत पेंटिंग कैनवास पर उकेरते है. बचपन से ही विजय इस काम को करते आ रहे हैं. विजय ने बताया कि अब बप्पा उनके मन में विराजमान हो गए हैं. यही वजह है कि उनकी तस्वीर को उकेरने के लिए उन्हें खुली आखों की जरूरत नहीं पड़ती.
5 लाख पेंटिंग कर चुकें है तैयार
विजय आंख पर पट्टी बांधकर ही मन में गणपति का ध्यान करते है और फिर कैनवास पर वैक्स कलर से झटपट गणपति बप्पा की खूबसूरत पेंटिंग तैयार कर देते हैं. विजय ने बताया कि वो अब तक गणपति बप्पा की 5 लाख से ज्यादा पेंटिंग तैयार कर चुके है.समय समय पर वो इन पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाते हैं.
अद्भुत कला देख हर कोई हैरानविजय की इस अद्भुत कला को देख हर कोई हैरान रह जाता है और जो भी उनके बारे में सुनता है वो उन्हें देखने जरूर आता है.विजय हर दिन बप्पा की 11 पेंटिंग को तैयार करते है.बताते चलें कि विजय की इस कला को लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी सलाम किया था.लगातार 56 घण्टे गणपति बप्पा की पेंटिंग बनाकर विजय अपने नाम दो रिकॉर्ड दर्ज करा चुकें है.
तीसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर रहे तैयारी
विजय ने बताया कि अब तीसरे रिकॉर्ड के लिए वो प्रयासरत है.विजय की माने तो बप्पा की कृपा से उनका ये संकल्प भी जल्द ही पूरा होगा.
.
Tags: Ganesh Chaturthi, Local18
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 11:04 IST