भक्तों ने बाबा महाकाल के साथ मनाई दीवाली, लगाया उबटन, जमकर जलाईं फुलझड़ियां

उज्जैन. दीपावली के मौके पर हजारों लोग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने 12 नवंबर की शुरूआत बाबा महाकाल के साथ दीवाली मनाकर की. भस्म आरती के वक्त लोगों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर जमकर फुलझड़ियां जलाईं. भक्तों ने रूप चौदस होने के चलते महाकाल को उबटन भी अर्पित किया. भगवान भोलेनाथ को आज अभ्यंग स्नान कराया गया. भस्म आरती करने से पहले बाबा महाकाल का पंचामृत से स्नान हुआ. रूप चतुर्दशी होने के चलते पंडे-पुजारी परिवार की महिलाएं यहां पहुंचीं और उन्होंने भगवान आशुतोष को उबटन और केसर चंदन का इत्र लगाया. इसके बाद पंडे-पुजारियों ने बाबा महाकाल को नए वस्त्र पहनाए, उन्होंने आभूषणों से सुज्जित किया. श्रृंगार के बाद भोलेनाथ को अन्नकूट का भोग लगाया गया और फुलझड़ी से उनकी आरती की गई.

गौरतलब है कि, सुबह की भोग आरती में भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति बाबा महाकाल को अन्नकूट का ही भोग लगाएगी. इस तरह उन्हें दो बार अन्नकूट का भोल लगाया जाएगा. पंडे-पुजारी इस दौरान भी फुलझड़ी जलाकर बाबा महाकाल के साथ दीवाली मनाएंगे.

Tags: Diwali Celebration, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *