शुभम मरमट/उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी में चारों तरफ गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. हर गली हर चौराहे पर गणेश पंडाल में गणेश जी विराजित है. ऐसे में श्री क्षिप्रा नवयुवक मण्डल, गुदरी बाजार के पंडाल में उदयनिधि स्टालिन का अनूठा विरोध देखने कों नजर आ रहा है. खास बात यह है कि यह तरीका सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
तमिलनाडु सरकार मे मंत्री का उज्जैन मे विरोध
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनीय में क्षिप्रा नवयुवक मण्डल दोबारा 25 साल से गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है. हर बार अलग संदेश देते हैं. कभी पर्यावरण बचाओ कभी कुछ. इस बार उन्होंने गणेश पंडाल में इन दिनों तमिलनाडु सरकार मे मंत्री उदयनिधि स्टालिन का अनूठे तरीके से विरोध किया है. जिसमें उनके फोटो को पैर पोछ के रूप में मंदिर के पंडाल के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है. जिससे कि सनातन धर्म को लेकर गलत बयान करने वाले स्टालिन के चित्र से पैर पोछकर ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने को कहा गया है.
20 फीट की है प्रतिमा
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के कुछ ही दूरी पर, क्षिप्रा नवयुवक मंडल सर्व हिंदू समाज की ओर से हर साल गणेश की स्थापना की जाती है. मंडल ने इस साल 20 फीट की मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमा को पंडाल में सजाया है. यह आयोजन मंडल के लिए 25वा वर्ष है, और इस प्रतिमा में श्रीनाथजी, श्री विट्ठल देव जी, तिरुपति बालाजी, और चांदी के चरण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
मंडल ने कहा, सनातन धर्म का किया था अपमान
क्षिप्रा नवयुवक मण्डल ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि डेंगू और मलेरिया का विरोध करने की जगह सनातन धर्म के विरोध करने की बात की. हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 14:19 IST