Thief Hangs Speeding Train Window Shocking Video viral: तेज रफ्तार से चल रही एक ट्रेन की खिड़की से चोर के लटकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि खिड़की से लटका चोर मदद की आवाज लगा रहा है और रो रहा है। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना बिहार के बेगुसराय इलाके की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की खिड़की से लटका चोर, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में बाहर से चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। इस दौरान ट्रेन के अंदर मौजूद किसी शख्स ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। इस दौरान ट्रेन चलने लगी और चोर लटका रह गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चोर को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है।
कई किलोमीटर तक ट्रेन के बाहर ही लटका रहा चोर
जानकारी के मुताबिक, चोर ट्रेन की खिड़की से कई किलोमीटर दूर तक लटका रहा। चोर ने चलती ट्रेन में खुद भी ग्रिल को पकड़ा था, जबकि अंदर मौजूद लोगों ने भी उसका हाथ पकड़ा था, ताकि वो नीचे गिर न जाए। कहा जा रहा है कि ट्रेन के बछवाड़ा जंक्शन तक पहुंचने तक यात्रियों ने उसे पकड़े रखा। ट्रेन के रूकने के बाद यात्रियों ने चोर को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया।