05
![Poster](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/09/Raaz-2.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
राज जैसी बड़ी फिल्म के बाद डिनो को एक्शन फिल्म गुनाह (2002), प्लान (2004), एसिड फैक्ट्री (2008) से भी मिली. उन्हें हॉलिडे (2006), दस कहानियां (2007) भ्रम (2008), हैप्पी न्यू ईयर (2014) जैसी फिल्मों में सफलता मिली. हालांकि, इनमें वे लीड नहीं बल्कि सपोर्टिंग रोल में नजर आए. इसके बाद वह ज्यादातर साइड हीरो के रोल में ही नजर आए. (फोटो साभार:Instagram@thedinomorea)