ब्रिटेन का पहला हाई पॉवर लेजर वेपन: ड्रैगन फायर रखा गया नाम; एरियल टारगेट को हवा में ही गिराने के लिए किया गया तैयार

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने हाई पॉवर लेजर वेपन का सफल परीक्षण कर लिया है। यह हथियार एरियल टारगेट को हवा में ही मार गिराने के लिए बनाया गया है। इसका नाम ड्रैगनफायर रखा गया है।

रक्षा मंत्रालय के साथ MBDA, Leonardo और QinetiQ कंपनियों ने मिलकर इस हथियार को तैयार किया है। सिस्टम को तैयार करने में अब तक 905 करोड़ रुपए (100 मिलियन) का निवेश किया गया है। यह वेपन लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखता है। इसकी लेजर बीम एक किलोमीटर दूर रखे छोटे से सिक्के को भी हिट कर सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *