मोहन ढाकले/बुरहानपुर.यदि आपको भी अपने पितरों का आशीर्वाद चाहिए तो आपको श्राद्ध पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए जिससे आपके पितृ तृप्त होते हैं. ऐसा करने से आपके परिवार पर उनकी दया दृष्टि बनी रहती है. ऐसी मान्यता शास्त्रों के अनुसार बताई गई है. साथ ही पितृ पक्ष के दौरान कौवों को भोजन कराना भी विशेष माना जाता है. यदि आपके घर और आसपास में कौवें नहीं मिल रहे हैं तो आप ताप्ती नदी के राजघाट पर पहुंचकर कौवों को भोजन करवा सकते हैं.
पंडित योगेश तिवारी से जब बात की तो उन्होंने कहा कि यदि आपको पितरों का आशीर्वाद पितृ पक्ष में चाहिए तो आपको ब्राह्मण को भोजन करना चाहिए. पितृ पक्ष में भोजन कराने से पितृ तृप्त होते हैं. जिस स्थिति में पितृ स्वर्ग में गए उस तिथि को श्राद्ध पक्ष के लिए उचित माना गया है. इस तिथि में ब्राह्मणों को भोजन करने से पितृ तृप्त हो जाते हैं तो वही कौवों को भी भोजन कराना विशेष माना गया है. ऐसा करने से पितरों की परिवार पर दया दृष्टि बनी रहती है.
पितृपक्ष में कौवों को भी विशेष रूप से कराया जाता है भोजन
पितृ पक्ष में कौवों को भी विशेष रूप से भोजन कराने का महत्व है. श्राद्ध पक्ष में इन्हें अपने छत पर भोजन कराया जाता है. लेकिन इस समय अब शहरी क्षेत्र में कौवे नजर नहीं आते हैं. जिसको लेकर लोग ताप्ती नदी के राजघाट पर पहुंच रहे हैं.
कौवों की प्रजाति हुई विलुप्त
कौवों की प्रजाति शहरी क्षेत्र से विलुप्त होती नजर आ रही है पहले श्राद्ध पक्ष में कौवे छत और टिन पर आकर बैठकर भोजन करते थे लेकिन इन दिनों कौवे शहरी क्षेत्र में नजर नहीं आ रहें है लोगों का कहना है कि पेड़ों की कटाई होने से अब उनके आशियाने नहीं बचे हैं इसलिए उनकी प्रजाति विलुप्त होती जा रही है.
.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 13:42 IST