हरिकांत शर्मा/आगरा. अगर आप वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं, डॉक्यूमेंट्री बनाते हैं या फिर शॉर्ट फिल्म बनाते हैं, तो आपको ब्रज फिल्म फेस्टिवल अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक मौका देने जा रहा है. जी हां पिछले साल 2022 से शुरू हुआ ब्रज फिल्म फेस्टिवल इस बार बरेली में 27, 28 अक्टूबर को होने जा रहा है.
इस फेस्टिवल में आप पर्यावरण, समरसता ,मेरा गांव ,भविष्य का भारत, महिला सशक्तिकरण ,स्वतंत्रता संग्राम में ब्रज ,रोजगार सृजन, भारतीय संविधान एवं इतिहास, नैतिक शिक्षा (परिवार), विज्ञान वरदान एवं अभिशाप ,पौराणिक स्थान एवं संस्कृति, पराक्रमी बच्चे जैसे विषयों पर शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाकर इनाम जीत सकते हैं.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रांत 2 फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है. इसका हिस्सा बनने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसका शुल्क 100 रूपए है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको https://forms.gle/vyeLWEwTZsAfXTRbA पर जा कर एक फॉर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है. अगर आपने ऊपर दिए गए विषयों में से किसी एक पर शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री बनाई है तो आप गूगल ड्राइव के माध्यम से entries.bffb@gmail.com पर भेज सकते हैं.
जीतने वाले प्रतिभागी को मिलेगा 11 हज़ार का इनाम
पिछले साल विश्व संवाद केंद्र ब्रजप्रान्त की तरफ से ब्रज फिल्म फेस्टिवल आगरा में आयोजित किया गया था. जिसमें अलग-अलग विषयों पर कंटेंट क्रिएटरों ने अपनी शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्री भेजी थी. जिसे निर्णायक टीम और लोगों के सामने दिखाया गया था. इस बार भी यह कार्यक्रम 27, 28 अक्टूबर को बरेली में आयोजित हो रहा है. पूरे ब्रज के जितने भी कंटेंट क्रिएटर ,वीडियो मेकर डॉक्यूमेंट्री क्रिएटर, या मूवी की दुनिया में पैर जमाना चाहते हैं. इनको कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है तो इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर अपने हुनर को लोगों के सामने ला सकते हैं. प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000 रुपये द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये और सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये रखा गया है.
.
Tags: Agra news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 21:45 IST