ब्रज एयर सफारी: 101 शिव मंदिरों की हवाई परिक्रमा, फिर बटेश्वर में उतरा हेलिकॉप्टर; सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

Braj Air Safari Aerial circumambulation of 101 Shiva temples, then helicopter landed in Bateshwar

101 शिव मंदिरों की हवाई परिक्रमा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



आगरा के बाह बटेश्वर के आसमान पर अपराह्न करीब 3:45 बजे हेलिकॉप्टर को उड़ता देख लोग हेलिपैड की ओर दौड़ पड़े। ऐतिहासिक 101 शिव मंदिरों की शृंखला का चक्कर लगाने के बाद हेलिकॉप्टर उतरा तो पुलिस को हेलिपैड स्थल में घुस रहे लोगों को रोकने के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ी। करीब 3 मिनट हेलिकॉप्टर मंदिर शृंखला के ऊपर उड़ा। यह पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के सिरसागंज आवास से बटेश्वर तक की ट्रायल फ्लाइट थी।

पहले यात्री के रूप में उतरे मंत्री के बेटे एवं जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह का स्वागत किया गया। उनके साथ सोनी प्रधान और हेलिकॉप्टर के पायलट प्रशांत रावत, गतिविधि निदेशक लोकेश शर्मा भी थे। निदेशक मनीष सैनी, हुकुम सिंह गुर्जर, नुसरत जहां की देखरेख में ट्रायल फ्लाइट हुई। स्वागत विकास चौहान, हरिओम सिंह, कमल किशोर आदि ने किया। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर से आगरा और मथुरा गोवर्धन के बीच हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन करेंगे।

ऐसी दिखेगी ब्रज की काशी बटेश्वर नगरी

25 दिसंबर को शिलान्यास के बाद होने वाले विकास के मॉडल की तस्वीरें सामने आ गई हैं। प्रस्तावित परियोजनाओं के पूरा होने पर ब्रज की काशी बटेश्वर नगरी का कायाकल्प हो जाएगा। 24.01 करोड़ से शिव मंदिर शृंखला के घाटों और कॉम्प्लेक्स का नजारा भव्य दिखेगा। 3.60 करोड़, सात करोड़ की लागत से क्रमश: तीन और पांच घाट पहले से ही विकसित हो गए हैं। 24.08 करोड़ से बटेश्वर मंदिर कॉम्प्लेक्स का एकीकृत विकास होगा।

भाजपा के ध्वज के रंग में मंच तैयार

मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंदिर शृंखला के पास मंच तैयार हो गया है। वाटरप्रूफ मंच को भाजपा के ध्वज के रंग में तैयार किया गया है। खांद पर बने हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर से उतर कर मुख्यमंत्री कार से मंच तक पहुंचेंगे। जनसभा पंडाल के सामने तालाब में कटान की मिट्टी से भराव किया गया।

अटल की जयंती के साथ लिखा जाएगा इतिहास

शनिवार की शाम बटेश्वर पहुंचीं विधायक पक्षालिका सिंह, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बटेश्वर को मुख्यमंत्री के हाथों 100 करोड़ की सौगात मिलने वाली है। बटेश्वर का नया इतिहास लिखा जाएगा। उन्होंने डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के साथ तैयारियाें की समीक्षा की। समर्थकों एवं भाजपाइयों के साथ रणनीति बनाई। सौंपी गई जिम्मेदारियों का फीड बैक भी लिया।

पुलिस को देखकर भागे गोवंश छोड़ने आए लोग

मुख्यमंत्री की जनसभा के मद्देनजर बटेश्वर में जिला पंचायत, विकास विभाग, पशु पालन विभाग की टीम छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर गोशाला भेजने में जुटी हैं। शुक्रवार की रात कुछ लोग बटेश्वर में गोवंशों को छोड़ने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को देखकर भाग निकले। गोवंशों को कुकथरी की गोशाला भेजा गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को 22 गोवंश गोशाला भेजे गए हैं।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *