ब्यावर न्यूज: बार एसोसिएशन ब्यावर के 8 दिसबंर को संपन्न होने वाले चुनावों की तस्वीर मंगलवार दोपहर 3 बजे नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद साफ हो गई. बार एसोसिएशन के चुनावों में इस वर्ष अध्यक्ष पद का मुकाबला त्रिकोणीय होगा.
अध्यक्ष पद पर रामेन्द्र कुमार शर्मा, चंद्रविजयसिंह तथा दिलीप गौरा के बीच मुकाबला होगा. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए बालकिशन गोठवाल, नितेश वर्मा तथा सुनील दुबे के बीच, सचिव पद हेतु कमल कुमार लोढ़ा, तुषार दुबे, ऋषिराजसिंह चौहान तथा सहसचिव पद के लिए लोकपालसिंह चौहान, नरेन्द्र कुमार अरोडा, कोषाध्यक्ष पद हेतु बलवंतसिंह चौहान तथा ईश्वरचंद सौलंकी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए शंभूसिंह यादव तथा नुसरत बानो के लिए मतदान होगा.
इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के लिए बृजमोहनसिंह चौधरी, ईजराइल, मुकेश कुमार भाटी, जयसिंह, सुरेन्द्र कुमार राठौड, यशवंत चौहान, जयप्रकाश जांगिड द्वितीय, भंवरलाल भट्ट तथा सुश्री लक्ष्मी के लिए मतदान करवाया जा रहा है. चुनाव अधिकारी व निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट टीकमसिंह चौहान ने निर्धारित तिथी व समय पर किसी के भी नाम वापस नहीं लेने के चलते सभी नामांकितों के लिए मतदान करवाया जाएगा.
चौहान ने बताया कि इस वर्ष मतदान के दौरान नाटो का विकल्प भी रखा है. उन्होंने बताया कि 8 दिसबंर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन 4 बजे मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 3 दिसंबर को अगर BJP को मिला बहुमत तो ये 5 नेता है मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे