बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु उज्जैन पहुंचे, देखने के लिए उमड़ा हूजूम

शुभम मरमट/उज्जैन. दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैय्यदना साहब कई साल पहले उज्जैन आए थे. इसके बाद गुरुवार को एक बार फिर धर्मगुरु सैय्यदना आली कादर सैफुद्दीन मुफद्दल उज्जैन आए. वे सूरत से विशेष विमान से इंदौर आए और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए शाम को उज्जैन पहुंचे. उनका दीदार करने के लिए समाज जन कई घंटों पहले से सड़क पर खड़े हुए थे. जैसे ही धर्मगुरु सैय्यदना साहब कमरी मार्ग स्थित मजारे नजमी पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए समाज जनों की भीड़ आका मौला करते हुए उमड़ पड़ी.

भीड़ को रोकने के लिए स्वयं सेवकों और पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि सैय्यदना आली कादर सैफुद्दीन मुफद्दल शहर में तीन दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वे समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. धर्मगुरु के दर्शन करने के लिए भारत के कई शहरों से समाज जन उज्जैन पहुंचाना शुरू हो गये हैं.

700 सुरक्षाकर्मी व्यवस्था में लगे
धर्मगुरु की सुरक्षा व्यवस्था बुरहानी और टीकेएम गार्ड के हाथ में रहेगी. देशभर से आए करीब 700 गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. सैयदना डा. मुफद्दल सैफुद्दीन मजार-ए-नजमी में तीन धर्मगुरुओं की जियारत करेंगे. आकामौला जियारत, मजलिश के साथ समाजजन को प्रवचन भी देंगे. धर्मगुरु के प्रवचन का सीधा प्रसारण देश-विदेश में भी होगा.

मजारे नजमी में किए गए सैयदना साहब के ठहरने के इंतजाम
सैयदना साहब के ठहरने के लिए मजार-ए-नजमी परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं. 6 मंजिला भवन में तल मंजिल पर कार्यालय रहेगा. धर्मगुरु व उनके परिवार के लिए भोजन आदि का भी विशेष प्रबंध किया गया. इसके लिए हाइजीन किचन का निर्माण किया गया है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Ujjain Mahakal, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *