बोलेरो में कहां से आयी नोटों की गड्डी, इतना कैश देखकर पुलिस वाले भी हुए हैरान!

रिपोर्ट- एजाज अहमद 

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले से पुलिस को एक वाहन से बड़ी मात्रा में कैश मिलने का मामला सामने आया है. दरअसल गिरिडीह पुलिस ने घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कोलडीहा के पास एक बोलेरो वाहन से 40 लाख रूपये नकद बरामद किया है, जबकि वाहन में सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से रंजीत राम नामक एक युवक 86 लाख रूपये किसी के घर से लेकर भागा है जो घोड़थंभा के गुंडरी में छिपा हुआ है.

इस युवक से राशि वसूलने के लिए दिल्ली से कुछ लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर सोमवार को गुंडरी पहुंचे थे और रंजीत राम को कुछ रकम के साथ अपने साथ ले गये. इस बीच पुलिस को बताया गया कि एक बोलेरो पर कुछ लोग शेष 40 लाख रूपये लेकर कहीं जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने कोलडीहा के पास वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसी बीच एक बोलेरो भी वहां पहुंची. पुलिस ने उस वाहन की भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जांच के क्रम में पुलिस को उक्त वाहन से 40 लाख रूपये नकद मिले है.

काले स्कॉर्पियों से जुड़ा है पूरा मामला 

घोड़थंभा ओपी में नोटों की गिनती का कार्य पूरा कर लिया गया है. पांच-पांच सौ रूपये की गड्डियां पुलिस ने बरामद की है और वाहन पर सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. अभी हिरासत में लिये गये लोगों से पुछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार को काली स्कॉर्पियों में कुछ लोगों ने रंजीत राम को उसके घर से अगवा किया है और वे कहीं लेकर उसे चले गये हैं. अगवा करने वाला कौन है और अगवा किस मकसद से किया गया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिला पायी है. लेकिन बताया जा रहा है कि रंजीत राम गुंडरी का रहने वाला है जो दिल्ली में कहीं काम करता था. दिल्ली से ही उसने 86 लाख रूपये टपा कर अपने घर लाया था जिसे छिपा कर रखा गया था. शेष 46 लाख रूपये अन्यत्र छिपाये गये हैं या रंजीत राम के साथ वह राशि ले जाया गया है इसकी छानबीन चल रही है.

अभी तक किसी ने नहीं किया दावा, आयकर विभाग जांच में जुटी 

इस बाबत खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि किसी के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि गुंडरी गांव के एक युवक मोटी रकम लेकर बोलेरो से कहीं जा रहा है. सूचना पर वाहनों की जांच-पड़ताल की गयी और 40 लाख रूपये उक्त वाहन से बरामद किये गये. इस मामले में वाहन पर सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है और बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस रंजीत राम की भी तलाश कर रही है, शीघ्र हीं पूरे मामले का उद्भेन कर लिया जायेगा. बताया कि अभी तक बरामद किये गये रूपये पर किसी ने दावा नहीं किया है. इधर गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 40 लाख रूपये बरामद करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले को लेकर आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गयी है. आयकर विभाग भी अपने स्तर से मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Tags: Giridih news, Jharkhand news, Police checking cash recovered

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *