बोकारो में 28 जनवरी को हाफ मैराथन की दौड़, जीतने वाले को मिलेगा दस हजार रुपए

कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो के सेक्टर 4 मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधन द्वारा 28 जनवरी 2024 को होने वाले हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. हाफ मैराथन प्रतियोगिता चार वर्गों 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर के वर्गों में आयोजित की जाएगी और विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

21 किलोमीटर का मैराथन दौड़ को कुल 6 श्रेणी में होगा.जिसमें महिला और पुरुष वर्ग को विभाजित किया गया है. इस वर्ग में 15 साल से लेकर 40 तक के पुरुषों/महिला प्रतियोगी भाग ले सकेंगे. वहीं सीनियर कैटेगरी के श्रेणी में 40 साल से लेकर 65 वर्ष के पुरुष/महिला में प्रतियोगिता भाग लेंगे. वहीं सीनियर सिटिजन के श्रेणी में 65 वर्ष के ऊपर पुरुष /महिला हिस्सा  ले सकते है.

प्रथम विजेता को मिलेगा 10000 हजार रुपए
21 किलोमीटर मैराथन दौड़ के प्रथम विजेता को 10000 हजार दूसरे विजेता को 7500 और तीसरी विजेता को 5000 रूपए दिया जाएगा.वहीं 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर वर्ग का मैराथन दौड़ भी कुल 6 श्रेणी में आयोजित किया जाएगा होगा, जिसमें महिला और पुरुष के लिए अलग से प्रतियोगिता कराई जाएगी . इस वर्ग में 12 साल से लेकर 40 तक के पुरुषों/महिला प्रतियोगी भाग ले सकेंगे. वहीं सीनियर कैटेगरी के श्रेणी में 40 साल से लेकर 65 वर्ष के पुरुष/महिला में प्रतियोगिता भाग ले सकेंगे. वहीं सीनियर सिटिजन के श्रेणी में 65 वर्ष के ऊपर पुरुष /महिला भाग ले पाएंगे.

दूसरे विजेता को मिलेगा 7500 रुपए
वहीं 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के मैराथन दौड़ के प्रथम विजेता को 6000 हजार दूसरे विजेता को 4000 रूपय और तीसरी विजेता को 2000 रूपय दिया जाएगा. 2 किलोमीटर वर्ग का मैराथन दौड़ खास दिव्यांग लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा है, जिसमें 13 साल से अधिक आयु के दिव्यांग इस प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे और इस वर्ग में किसी भी तरह का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन नहीं किया जाएगा. मैराथन में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतियोगी आधिकारिक वेबसाइट https://bokaromarathon.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन करानेकि आखिरी तारीख 20 जनवरी 2024 शाम 4:00 बजे तक तय कि गई है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *