बोकारो में 22 से 25 फरवरी तक बंद रहेगा का यह रेलवे फाटक, जानें वैकल्पिक मार्ग

कैलाश कुमार/बोकारो. रेलवे लाइन की मरम्मत कार्य और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत बोकारो सेक्टर-11 रेल फाटक को चार दिन 22 से 25 फरवरी तक बंद रखा जाएगा. हालांकि, यह बंदी सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ही रहेगी. फाटक पर मरम्मत कार्य के कारण तेलमोचो ब्रिज-बोकारो मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा.

यह वैकल्पिक है मार्ग
बड़े वाहनों के लिए: धनबाद से बोकारो और रांची जाने वाले यात्री नेशनल हाईवे-18 से पुपुणकी होते हुए बोकारो और रांची पहुंच सकते हैं. वहीं दो पहिया वाहन से धनबाद से बोकारो यात्रा कर रहे यात्री भतुआ गांव होते हुए चौफान्द बस्ती होकर सेक्टर-11 से बोकारो पहुंच सकते हैं.

एक और मार्ग
वहीं बड़े वाहनों से बोकारो से धनबाद यात्रा कर रहे यात्री बालीडीह नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग से आईटीआई मोड़ होते हुए धनबाद पहुंच सकते हैं. दो पहिया वाहन से धनबाद जा रहे यात्री सेक्टर-11 रेलवे फाटक से 1 किलोमीटर दूर चौफान्द बस्ती से भतुआ गांव पहुंचकर तेलमोचो ब्रिज मुख्य मार्ग पहुंचकर धनबाद के लिए यात्रा कर सकते हैं.

रेलवे अफसर ने किया अनुरोध
दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ने सभी नागरिकों से नियमों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है. लोगों की सुरक्षा को मजबूती से बनाए रखने के लिए रेलवे कर्मचारियों के सहयोग करने का निवेदन किया है, ताकि लोग सुरक्षित और स्वस्थ यात्रा का आनंद ले सकें.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *