कैलाश कुमार/बोकारो. देशभर में बनारसी साड़ी अपने अनोखे शिल्प कला और सुंदरता के लिए जाना जाता है .बोकारो के सेक्टर चार के मजदूर मैदान मे आयोजित गांधी शिल्प बाजार में बनारसी साड़ियों की बिक्री हो रही हैं. जिससे ग्राहक खूब पसंद हो रहे हैं. विक्रेता शमीम ने लोकल 18 से कहा कि वह उत्तर प्रदेश के जैतपुरा से है और किफायती दामों में विभिन्न वैरायटी के वार्म कतारा और सेटिन सिल्क बनारसी साड़ियों की बिक्री कर रहे हैं .इसके अलावा उनके स्टाल सभी आइटमों में अतिरिक्त 20% की छूट भी दि जा रही है.
साड़ी विक्रेता शमीम ने बताया इन साड़ियां का निर्माण हैंडलूम में कुशल कारीगरों द्वारा किया जाता है. उनके पास वार्म सिल्क के साड़ियों 1 हजार रुपए से शुरू है. वहीं खास शादी, पार्टी और विशेष मौको के लिए कतारा सिल्क कि साड़ियां 1600 रुपये और सेटिन सिल्की कि साड़ियां 2000 रुपये से शुरू है .यहां ग्राहक अपने पसंद अनुसार रंग डिजाइन के साड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं. साड़ियों के अलावा उनके स्टॉल पर सूट की भी बिक्री की जा रही है जिसकी शुरुआती कीमत 800 रुपये है.
सिल्क साड़ी 2000 रुपए में
वहीं, फिलहाल मेले में सबसे अधिक डिमांड वार्म बनारसी साड़ियों की आ रही है जो उनके स्टॉल पर रोजाना 50 से 70 पीस बिक्री हो जाती है .वहीं उनके स्टाल का संचालन सुबह 11:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक होता है.वहीं दुकान पर खरीदारी करने आई ग्राहक सीमा ने बताया कि उन्होंने शादियों के सीजन को ध्यान रखते हुए साड़ियों की खरीदारी की जो कीमत में काफी कम और देखने में काफी सुंदर है.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 15:39 IST