कैलाश कुमार/बोकारो. बालीडीह के सामने स्थित गरगा डैम शहर वासियों के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट में से एक है, जहां नए साल के मौके पर दूर-दूर से पर्यटक अपने परिवार, दोस्त और परिजनों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. यहां घूमने आए प्रमोद और अमित ने बताया कि बोकारो का गरगा डैम प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा संगम है.
जहां गरगा नदी की खूबसूरत लहरें, मनोरम वादियां और पक्षियों की चहचहाहट को देख हर कोई दीवाना हो जाता है. वहीं गरगा डैम के फाटक के किनारे पर्यटकों की विशेष भीड़ जुटती है. यहां पर्यटक खूब मौज मस्ती और नाच-गाना करते हैं. इसके अलावा यहां प्रत्येक वर्ष सर्दियों में प्रवासी पक्षी भी आते हैं, जिसे देखकर हर किसी का मन प्रफुल्लित हो जाता है.
बोकारो के सबसे नजदीक
साल के पहले दिन एक जनवरी को यहां सबसे अधिक भीड़ होती है और लोग उत्साह और गाजे-बाजे के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं. गरगा डैम पिकनिक स्पॉट बोकारो के सबसे नजदीक पिकनिक स्पॉटों में जो बोकारो के नया मोड़ बिरसा मुंडा चौक से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बोकारो के नेशनल हाईवे 23 महिला पॉलिटेक्निक के सामने से बाई और रास्ता पकड़कर पहुंचा जा सकता है.
ऐसे हुआ था निर्माण
गरगा डैम का निर्माण मुख्य तौर पर बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा जल संग्रहण के लिए गरगा नदी को बांधकर किया गया था, जो आगे जाकर दामोदर नदी में मिल जाती है. गरगा डैम पहुंचने के लिए इस गूगल मैप के लिंक का सहारा ले सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/TomyVY86ssmM7iZp8
.
Tags: Bokaro news, Local18, New Year Celebration, Tourist spots
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 06:01 IST