कैलाश कुमार/बोकारो.भारतीय रसोई में दाल एक महत्वपूर्ण आहार है जो हर घर में उपयोग किया जाता है.एसे मेंबाजारों में दाल की महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार के पहल पर खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत उपभोक्ता मामले विभाग और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित ( NCCF ) द्वारा गाड़ी में बोकारो के विभिन्न जगहों पर उपभोक्ताओं को रियायती दाम 60 रूपय प्रति किलो के दर पर चना दाल उपलब्ध कराया जा रहा है और लोग भारी संख्या में लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं.
दाल विक्रेता राकेश ने लोकल 18 से कहा कि वह रांची से बोकारो एनसीएफ द्वारा आयोजित दाल वितरण कार्यक्रम के लिए तहत आए जहां नागरिकों को रियायती दामों में प्रति व्यक्ति हैं 1 किलो से लेकर 5 किलो तक चना दाल उपलब्ध कराया जा रहा है .जिसकी कीमत 60 रुपए प्रति किलो है और लोगों को भारत दाल ब्रांडिंग के तहत दी जा रही है. फिलहाल उन्होंने 100 किलो से भी अधिक से भी चना दाल की बिक्री की है. वह बोकारो के अन्य प्रखंड में भी दाल वितरण का कार्यक्रम चलाएंगे.
लोगों को हो रहा है फायदा
वहीं दाल खरीदने आए ग्राहक बजरंग कुमार ने बताया कि उन्होंने 2 किलो चना दाल की खरीदारी की जो बाजार से 20 रूपय सस्ता है क्योंकि आमतौर पर बाजार में 70 रुपय से से 90 रुपए प्रति किलो के दर से चना दाल कि बिक्री की जाती है और दाल की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 21:37 IST