बोकारो: खेल दिवस पर 35 खिलाड़ियों का सम्मान, स्वागत में बच्चों ने गाए गीत

कैलाश कुमार/बोकारो. शहर के सेक्टर 5 चिन्मय विद्यालय में बोकारो जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 2022 से 23 तक के विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 35 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर ध्यानचंद अवार्डी लक्खा सिंह और द्रोणाचार्य अवार्डी ब्रजभूषण मोहंती, चेन्नई विद्यालय के मुख्य सचिव महेश त्रिपाठी, प्रमुख राकेश मिश्रा और उप प्रमुख सुरेश शर्मा मौजूद थे.

सम्मान समारोह कार्यक्रम में ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गोपाल ठाकुर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. स्कूल के छात्रों ने खिलाड़ियों के स्वागत में मधुर गीत की प्रस्तुति दी. वहीं कार्यक्रम में आए विशेष अतिथि ने बताया कि छात्र जीवन में खेल बहुत जरूरी है. खेल से सिर्फ शारीरिक तंदुरुस्ती ही नहीं, बल्कि मानसिक तंदुरुस्ती भी बढ़ती है. बच्चों को हमेशा खेल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि वह भविष्य में ओलंपिक और विश्व स्तरीय मुकाबले में अच्छा कर सकें.

खिलाड़ियों ने की सराहना
कार्यक्रम के अंत में लक्खा सिंह ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता का आदर करना चाहिए और अपने खेल के प्रति पूरा समर्पण देते हुए मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए. बोकारो कुश्ती के खिलाड़ी मृत्युंजय ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर बोकारो के खिलाड़ियों को सम्मानित करना बहुत अच्छा कदम है. इससे खिलाड़ी प्रोत्साहित होकर अगली बार खेल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम में बोकारो ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, राम लखन मिस्त्री, राजीव कुमार सिंह, शेख नवाजुद्दीन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हरि हर और संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

.

FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 20:51 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *