बोकारो के गोमिया प्रखंड के मछुआरों ने पकड़ी 40 किलो की बिग हेड मछली

बोकारो के गोमिया प्रखंड के मत्स्य जीवी सहयोग समिति के जरकुंडा के मछुआरो ने कोनार डैम में 40 किलो की बड़ी बिग हेड मछली को पकड़ा.मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष धीरज लहरी ने कहा कि वह मछली पालन और मछली पकडऩे का काम करते हैं. सुबह वह जब डैम पहुंचे तो उन्होंने देखा जाल में काफी हलचल हो रही है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत उन्होंने देर ना करते हुए जल को ऊपर की ओर खींचा लेकिन काफी अधिक दबाव होने के कारण उन्हें दूसरे मछुआरों की मदद लेनी पड़ी. जिसके बाद उन्होंने मछली पर काबू पाया और 4 फीट और 40 किलो की भारी बिग हेड फिश को पकड़ा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *