कैलाश कुमार/बोकारो. सेक्टर 4 में जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान प्राकृतिक सौंदर्य का एक अद्भुत प्रतीक है. यहां पर्यटक प्राकृतिक रूप से समृद्ध जैविक उद्यान में विभिन्न जंगली जीवों और पक्षियों के संग्रह को देखने के लिए आते हैं. वहीं नए साल के अवसर पर यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, जो परिवार और बच्चों के साथ खूबसूरत पलों का आनंद लेने आते हैं.
बोकारो के जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जहां पर्यटकों को 30 से अधिक पशु, पक्षियों के प्रजाति देखने को मिलती है. जैसे शुतुरमुर्ग, तुर्की, तोता, सांभर, हिरण, मोर, तेंदुआ, भालू, दरियाई घोड़ा इत्यादि. इसके अलावा जैविक उद्यान के अंदर जल विहार भी मौजूद है, जिसमें विभिन्न प्रजाति के समुद्री जीव और रंगीन मछलियों को रखा गया है.
इतना है टिकट का रेट
जैविक उद्यान की स्थापना बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा 1989 की गई थी, जो 127 एकड़ में फैला हुआ है. इस पार्क में रोज गार्डन भी है, जहां रंग-बिरंगे गुलाब के पौधे हैं.
यहां पूरी तरह से कैशलेस सुविधा उपलब्ध है, जहां ग्राहक सिर्फ क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए ही टिकट की खरीदारी कर सकते हैं. यहां 12 साल तक के बच्चों का टिकट शुल्क ₹10 है. वहीं 12 साल से ऊपर वयस्कों का टिकट शुल्क ₹20 है. यहां पर्यटक सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पार्क में घूम सकते हैं.
जानें गूगल लोकेशन
वहीं पार्क घूमने आए पर्यटक आसिफ मिराज ने बताया कि वह चंद्रपुरा से बोकारो नेहरू पार्क घूमने आए हैं और उन्हें यहां घूम कर बहुत अच्छा लगा. आप भी बोकारो सिटी पार्क आना चाहते हैं तो इस गूगल लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/aTQgPW2aXqMGK8uw8
.
Tags: Bokaro news, Local18, New year
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 19:32 IST