02

देश के कोने कोने श्रद्धालु यहां पहुंचते है. नोएडा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र, गुजरात हर प्रांत से करीब 600 से अधिक महिलाएं बाबा के दरबार में पहुंची. समाधि स्थल पर जगन महाराज पान में कपूर जलाकर बाबा को समाधि स्थल पर चढ़ाई गई. कच्ची कैरी का अद्भूत प्रसाद घूंघट में महिलाओं को दिया जाता है.