आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लगने वाले राजकीय गणतंत्र समारोह के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों, जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत, नृत्य, हास्य, लोक कला पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.
राजकीय मेला 2024 के अवसर पर जिले वासियों के मनोरंजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 11 से 12 फरवरी को होना तय हुआ है. बॉलीवुड सिंगर मो.फैज के साथ सोना महापात्रा वनागपुरी सिंगर दीपक तिर्की के जलवे देखने को मिलेंगे. इसके साथ विपुल एंड ग्रुप और प्रिंस एंड डांस ग्रुप का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा. वहीं इन दो दिन विभिन्न कलाकारों के द्वारा गीत संगीत, नृत्य, हास्य, लोक कला पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या 04 :00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया जाएगा.
पिछली बार बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने छेड़े थे सुरों के तार
वर्षों से गोड्डा में गणतंत्र दिवस के मौके पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले को बीते वर्ष राजकीय मेल घोषित किया गया था. जहां पहली बार दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें देश के दिग्गज कलाकारों की कलाकारी गोड्डा में देखने को मिली थी. इसमें
बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी, राष्ट्रीय कॉमेडियन शंभू शिखर, सुनील पाल के साथ सिंगर शालिनी दुबे जैसे प्रसिद्ध कलाकार आए थे.
.
Tags: Bollywood, Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 09:36 IST