आदित्य आनंद/गोड्डा. छठ महापर्व की मौके पर हर और छठ गीत गुंजायमान हो रहा है. ऐसे में गोड्डा जिले में सोशल मीडिया पर भी इन दिनों बॉलीवुड रॉक धुन पर गोड्डा के युवाओं द्वारा गाया गया छठ गीत वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर उनके गीत को शेयर कर रह है. दर्शल यह गीत गोड्डा के एक दोस्तों की टीम रागा बैंड के द्वारा गया गया है.
जो की जिले में इन दिनों अपने बैंड में गाये जाने वाले गीतों को लेकर भी खूब चर्चित हो रहे हैं.इसी बीच इन युवाओं के द्वारा गाया गया छठ गीत लोगों को छठ महापर्व के मौके पर पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड रॉक इंस्ट्रूमेंट के साथ छठ गीत
रागा बैंड के अभिषेक कुमार ने कहा कि छठ महापर्व का हर एक गीत हमें अपने सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रखता है. नई उम्र के युवा वर्ग के हम लोगों के द्वारा बॉलीवुड रॉक इंस्ट्रूमेंट के साथ छठ गीत को गाया गया है. हर ओर से यह गीत लोगों को जोड़े रखेंगी. यह गीत उन लोगों के द्वारा छठ से 3 दिन पूर्व गाया गया था. जो कि लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
अलग अलग गानों से भी होते रहते हैं वायरल
गोड्डा में यह पांच दोस्तों की टीम अपने अलग-अलग गीतों को लेकर हमेशा वायरल होते रहते हैं. जहां 5 दोस्त एक साथ ही गोड्डा के ऊर्जानगर डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ा करते थे. और लॉकडाउन में पांचो दोस्तों ने मिलकर संगीत में अपनी रुचि दिखाई थी और रागा बैंड की शुरुआत की थी. पहले इनकी टीम सड़कों पर अपने इंस्ट्रूमेंट के साथ को खाली समय में गाना गाते थे और फिर धीरे धीरे इनके कई गाना वायरल हुआ और अब इनके द्वारा गया हुआ छठ गीत भी लोगों को पसंद आ रहा है.
.
.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 20:51 IST