01
![Film Poster](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/01/Sunny-Deol-2024-01-ddab29a5795c03b37f1c5c6f64d02445.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
नई दिल्ली. वैसे तो बॉलीवुड में आपको एक ही नाम से कई फिल्में देखने को मिलेंगी, लेकिन ऐसा बहुत ही देखने को मिला है कि वो सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस सफल साबित हुई होंगी. वहीं, आज हम जिन 3 फिल्मों की बात करने जा रहे हैं, उनकी बात ही थोड़ी अलग है, क्योंकि ‘जिद्दी (Ziddi)’ नाम से बनीं ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. तो चलिए, आपको उन तीनों फिल्मों के बारे में बताते हैं.