रवीना टंडन आज तक अपने सुंदर काया और कामुक सुंदरता से दर्शकों पर राज करती हैं. 49 साल की हो चुकीं रवीना टंडन आज भी काफी फिट हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी सुंदर और कामुक एक्ट्रेस को भी इंडस्ट्री में कभी बॉडी शेम किया गया था. अब दशकों बाद उन्होंने इस बारे में खुल बातें की.
Source link