बॉक्स ऑफिस पर 25वें दिन भी धमाका करेगी Shahrukh Khan की Jawan

Jawan Box Office Collection Day 25 (May Earn): शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 25 दिन हो गए है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बेहद शानदार कमाई कर रही है। 7 सितंबर को जैसे ही टिकट खिड़की पर ‘जवान’ ने दस्तक दी तो पूरे सिनेमाहॉल में किंग खान का जलवा ही नजर आया।

‘जवान’ ने अपने ओपनिंग डे पर ही धमाका कर दिया और 75 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया। इस बीच अब हम आपको बताने जा रहे है कि किंग खान की ये फिल्म अपनी रिलीज के 25वें दिन कितनी कमाई कर सकती है। चलिए जान लेते हैं…

यह भी पढ़ें- क्यों Bigg Boss OTT 2 की पार्टी में शामिल नहीं हुए ‘फुकरा इंसान’, Babika Dhurve ने बताई वजह

25वें दिन इतनी कमाई कर सकती है ‘जवान’

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के 25वें दिन सभी भाषाओं में भारत में 9.50 करोड़ की कमाई कर सकती है।हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसी के साथ किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का टोटल कलेक्शन 604.95 करोड़ हो जाएगा। कुल मिलाकर शाहरुख खान की फिल्म कमाई के मामले में पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है।

‘जवान’ का 24 दिनों का कलेक्शन

1 से 10 दिनों तक फिल्म ने की इतनी कमाई

वहीं, अगर इस फिल्म के बीचे 24 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़ का कारोबार किया है।

11 से 24 दिनों तक फिल्म ने किया इतना कारोबार

इसी के साथ 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 13 करोड़, 18वें दिन 14 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़, 22वें दिन 5.97 करोड़, 23वें दिन 5.05 करोड़ और 24वें दिन 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *