बॉक्स ऑफिस पर 22वें दिन भी खूब धमाल मचा सकती है Jawan

Jawan Box Office (May Earn): बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का कब्जा है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

किंग खान की फिल्म टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के 22वें दिन कितना कलेक्शन कर सकती हैं। चलिए जान लेते हैं…

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने WhatsApp पर मचाया ऐसा धमाल, PM Modi और फेसबुक CEO भी देखते रह गए

22वें इतनी कमाई कर सकती है फिल्म ‘जवान’

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के 22वें दिन सभी भाषाओं में भारत में 5.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसी के साथ शाहरुख खान की इस फिल्म का कुल कलेक्शन 581.43 हो जाएगा।

फिल्म ‘जवान’ ने बीते 21 दिनों में किया इतना कलेक्शन

वहीं, अगर किंग खान की फिल्म ‘जवान’ के बीते 21 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पहले दिन पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 13 करोड़, 18वें दिन 14 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़ और 21वें दिन 4.85 करोड़ का कलेक्शन किया है।

फिल्म ‘जवान’ की स्टारकास्ट

शाहरुख खान की इस फिल्म को दर्शको का बेहद शानदान रिस्पॉन्स मिला है। फैंस फिल्म को लेकर किंग खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त जैसे कलाकारों ने बेहद कमाल किया है। वहीं, अब फैंस को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *