बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, Oscar तक तय किया सफर

12th fail

प्रतिरूप फोटो

Twitter

विक्रांत मैसी स्टार फिल्म 12वीं फेल को 96वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल की सर्वाधिक पसंद की जाने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक रही है। विक्रांत मैसी स्टार इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला है।

बॉलीवुड स्टार विक्रांत मेस्सी स्टार फिल्म 12वीं फेल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है जिस कारण इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म थियेटर्स में 27 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज हुई लगभग एक महीना होने को है और लगातार थिएटर में यह अच्छी कमाई कर रही है।

लंबे अरसे तक थिएटर में जमने और अच्छी कमाई करने के बाद फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। जानकारी के मुताबिक विक्रांत मैसी स्टार फिल्म 12वीं फेल को 96वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल की सर्वाधिक पसंद की जाने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक रही है। विक्रांत मैसी स्टार इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल में जाने में सफल रही है। वही खुद विक्रांत मैसी ने जानकारी साझा की है की फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक विद्युत विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 12वीं फेल ने वर्ल्ड वाइड 53 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफलता हासिल की है। सिर्फ भारत मैं ही फिल्म ने 42.6 करोड रुपए की कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुई लगभग चार सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन थिएटर में फिल्म का जादू अभी चल रहा है। फैंस लगातार फिल्म को पसंद कर रहे हैं और इसे देखने थिएटर में पहुंच रहे हैं। इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि 12वीं फेल को ऑस्कर के लिए भेजा जा सकता है जिसकी अब पुष्टि हो चुकी है।

 

विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को समाज के विभिन्न वर्गों से भी सराहना मिल रही है। अनुराग पाठक के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित, यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन कहानी से प्रेरित है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *