फतेहाबाद. उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद जिले से फिरौती में गोली चलाने की घटना सामने आयी है. पूरी घटना जिले के टोहाना में रेलवे रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर की है. रेस्टोरेंट संचालक के अनुसार, बॉक्सर गैंग के नाम से पहले फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और फिर उसके कुछ देर बार बाइक पर आए तीन युवकों ने रेस्टोरेंट के बोर्ड पर गोली चला दी. टोहाना में रेलवे रोड पर स्थित B13 रेस्टोरेंट के बाहर 11 महीने बाद एक बार फिर फायरिंग की घटना हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. साथ ही सिटी एसपी आस्था मोदी ने भी मौके पर पहुंच जायजा लिया. वहीं रेस्टोरेंट पर दूसरी बार हुई फायरिंग की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है.
वही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामना आया है, जिसमें एक युवक बाइक से उतरकर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. कुछ दूरी पर दो युवक बाइक पर खड़े हुए हैं. फायरिंग करने के बाद युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं. बता दें कि 6 जनवरी 2023 की रात को भी इसी रेस्टोरेंट में आए कुछ युवकों ने बोर्ड व बाहर लगे टफन ग्लास पर फायरिंग कर दी थी. इससे पहले अंदर जाकर काऊंटर पर बैठे शख्स को एक पर्ची थमाई थी, जिस पर बॉक्सर गैंग के नाम पर 50 लाख रुपये मांगे गए थे.
रविवार रात दोबारा हुई इस घटना के बाद बी 13 रेस्टोरेंट के संचालक जगदीप ने बताया कि रात को उसके पास फिरौती के लिए कॉल आया था. फोन कॉल उठाने पर सामने वाले ने कहा कि वह बॉक्सर गैंग से लखू बोल रहा है और कुछ माह पहले उन्होंने वारदात की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की. बदमाश ने कहा कि हमने 50 लाख रुपये मांगे थे. उसका क्या हुआ. अगर 50 लाख रुपये नहीं दोगे तो अकेले-अकेले आदमी की फिल्डिंग सेट है. सबका टाइम नोट है. कोई नहीं बचेगा! हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
फायर कर फरार हुए आरोपी
जगदीप ने बताया कि उसने कॉलर को अपने पार्टनर से बात करके बताने का कहा तो सामने वाले ने कहा कि जल्दी बताओ. हमें 50 लाख दो. हमारी इज्जत का सवाल है, जिसके बाद फोन कट गया. रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि इतने में रेस्टोरेंट के बाहर बाइक पर आए तीन युवकों ने पिस्तौल से बोर्ड पर फायर कर दिया. दूसरा फायर वे टफन ग्लास पर करने लगे तो पिस्तौल नहीं चली, जिसके बाद तीनों रेलवे स्टेशन की तरफ फरार हो गए. वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 285, 34, 387, 506 व आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है. संचालक ने कहा कि अब तो सीधे-सीधे उन्हें जान से मारने की धमकी दी है तो उन्हें तुरंत सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाए.
घटना के बाद व्यापारियों में रोष
वहीं घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई. काफी संख्या में लोग जमा हो गए. व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल, संजय रेवड़ी, जोनी मेहता पार्षद के अलावा मंत्री देवेंद्र बबली के भाई विनोद बबली भी मौके पर पहुंचे. पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. बाद में एसपी आस्था मोदी मौके पर पहुंची और बताया कि पिछली बार यहां फायरिंग हुई थी तो उसमें 12 लोगों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. अब हुई घटना में भी कुछ लीड मिली है, जिसको लेकर पुलिस की कई टीमें फील्ड में उतर चुकी हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. व्यापारियों ने रोष जताते हुए कहा कि एक ही जगह बार-बार फायरिंग होना कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी व्यापारी मीटिंग कर बड़ा फैसला लेंगे.
.
Tags: Fatehabad news, Haryana crime news, Haryana news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 13:26 IST