बलरामपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलरामपुर| विधा नसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक के. सुनील नायर और नोडल अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने विधा नसभा सामरी और रामान ुजगंज के सभी अभ्यर थियों का बैठक आयोजित कर निर्वाचन व्यय के लेखों का समाधान किया। व्यय प्रेक्षक के. सुनील नायर व नोडल अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने विधा नसभा सामरी और रामान ुजगंज के सभी अभ्यर थियों के निर्वाचन व्यय के लेखों की संवीक्षा की। साथ ही लेखों में प्रक्र यात्मक त्रुटियों और विवादित मदों का समाधान किया। लेखा समाधान बैठक में व्यय प्रेक्षक ने प्रत्येक अभ्यर्थी से उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए अंतिम लेखे का अवलोकन किया। साथ ही जिला कार्यालय द्वारा जोड़े गए ऐसे मद, जिससे अभ्यर्थी असहमत हैं, उसकी जानकारी ली।