बैगन को बेकार समझकर मुंह न मोड़ें, ये भर सकता है आपकी तिजोरी

रिपोर्ट- रामकुमार नायक
रायपुर. वैसे तो छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन यहां के किसान अब सब्जियों की खेती तेजी से अपना रहे हैं. उन्नत तकनीक उन्हें भरपूर मुनाफा दे रही है. मौसम के हिसाब से सब्जियों की खेती किसान कर रहे हैं. इनमें बैगन ने तो गजब ही कर दिया. इसकी खेती किसानों को मालामाल कर रही है.

अगर आप भी बैगन की उन्नतशील खेती करना चाहते हैं, तो ग्राफ्टेट विधि अपना कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. एक एकड़ में 2420 ग्राफ्टेड पौधे लगाए जा सकते हैं. एक पौधा 11 रुपए का मिलता है. बैगन के पौधे, खाद, दवाई, बिजली , जुताई का खर्च मिलाकर एक एकड़ जमीन पर 1 लाख की लागत आती है. एक एकड़ में 50 से 60 टन बैगन होता है. कम से कम पांच रुपए प्रति किलो भाव में भी बेचें तो इससे ढाई लाख रुपए की इनकम तो तय है.

पौधे का 20 से 25% प्रोडक्शन
सीबी नर्सरी के मैनेजर मुकेश खोडियार ने बैंगन की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वो बताते हैं बैगन की खेती के लिए जमीन संबंधी दो प्रकार यानी विट और नेमिटो की परेशानी सामने आती है. दोनों परेशानियों से ग्राफ्टिंग खेती में निजात पाया जा सकता है. साथ ही पौधे का 20 से 25% प्रोडक्शन बढ़ता है. ग्राफ्टेट बैगन लगाने से पहले जमीन की ढाल देखी जाती है. इसके अलावा गोबर खाद का इस्तेमाल अच्छा होना चाहिए. कच्चे गोबर का खाद नहीं डालना चाहिए. पौधे लगाते समय एक एक गिलास पानी डालना चाहिए, ताकि जमीन के अंदर हवा का बुलबुला नहीं रहे. गर्म हवा का छिद्र भी नहीं होना चाहिए. पानी डालने से हवा का बुलबुला निकल जाता है. छत्तीसगढ़ में बैगन के VNR 212 वैरायटी का काफी प्रचलन है. काफी अधिक मात्रा में यह वैरायटी लगाई जाती है. डेढ़ माह में इसमें फल लगने शुरू हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- PHOTOS : ये पेड़ नहीं, आपका पूरा भविष्य फल हैं, जानिए किस राशि के जातक के लिए कौन सा है शुभ

छत पर लगाएं बैगन
ग्राफ्टेट बैगन की खेती यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल में भी की जा रही है. इसे घर की छत पर भी लगा सकते हैं. इसके लिए गमला थोड़ा बड़ा होना चाहिए. इससे जड़ का विकास काफी अच्छा और ज्यादा हो पाएगा. ग्राफ्टेट बैगन में जड़ जंगली बैगन की होती है. इसकी वजह से दो से ढाई फीट जड़ का विकास होता है. ये नीचे से पोषक तत्व उठाकर हाइब्रिड पौधे में पोषक तत्व देने का काम करती है. इसलिए 20 से 25% प्रोडक्शन होता है. अगर आप ग्राफ्टेट बैगन की खेती करना चाहते हैं तो राजधानी रायपुर के पास नंदनवन रो पर स्थित चावड़ा बाग से खरीद सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए सीबी नर्सरी के मैनेजर मुकेश खोडियार के मोबाइल नंबर 7771018885 पर संपर्क कर सकते हैं.

ऐसे डालें खाद
बैगन के पेड़ में ड्रिप से खाद देते समय 19:19:19 वाली 2 किलो खाद पौध लगाने के 3 दिन बाद से 25 दिन तक लगातार देना होता है. 25 दिन के बाद 4 किलो वाली खाद 19:19:19 मैग्नीशियम 1 किलो, माइक्रो न्यूट्रेन 40 ग्राम हप्ता में एक दिन कैल्शियम नाइट्रेट 3 किलो डालना है. इस दिन 200 ग्राम बोरान दे सकते हैं. ध्यान रहे कोई अन्य खाद नहीं डालना है.

Tags: Farming in India, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *