अभिनव कुमार/दरभंगा. यदि आप भी हैं बैंक के ऋणी और कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है. दरभंगा जिले में ऐसे बैंक ऋणियों के लिए अच्छा मौका है. जिससे कोर्ट कचहरी में खर्च होने वाले पैसे की बचत कर सकते हैं. बात हो रही है लोक अदालत की. जिसके तहत इस तरह के मामलों का निपटारा आसानी से किया जाता है. इस लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मुकदमा, पूर्व मामलों का निपटारा करना, ऋणधारकों के लिए फायदेमंद है. इससे उन्हें न्यायालय के खर्च से बचने का मौका मिलता है.
जिला और सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों की बैठक एडीआर भवन में हुई थी. अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव ने कहा कि लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मुकदमा पूर्व मामलों का निपटारा करना, ऋणधारकों के लिए फायदेमंद है. इससे उन्हें न्यायालय के खर्च से बचने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि यदि कोई ऋणधारक लोन नहीं चुकाता है तो फिर बैंक वाले लोन वसूलने के लिए नीलाम पत्र जैसे ऋण वसूली मुकदमा करते हैं. इस प्रक्रिया में ज्यादा नुकसान ऋणधारकों को ही होता है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
सचिवरंजन देव ने कहा कि इन सभी बातों को ऋणधारकों को बताकर प्री-काउंसलिंग कर मामले का निपटारा 09 दिसम्बर को कराएं. इसके लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार करें. उन्होंने कहा कि बैंकों में सहजदृश्य जगह पर बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर लगाये और अपने फील्ड ऑफिसर के जरिए बकायादारों तक संदेश पहुंचाये. अपने बैंक शाखा क्षेत्र में स्पीकर से माइकिंग कराएं. इस बैठक में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक और अन्य संबंधित उपस्थित थे.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 16:48 IST