आशुतोष तिवारी/ रीवा: वेलेंटाइन वीक का मौका हो, पार्टनर का साथ हो, और खूबसूरत वादियों के बीचों बीच खूबसूरत सी झील में नांव की सवारी की व्यवस्था हो तो बेशक यह जगह रोमांच से भरपूर होगी. रोमांचित कर देने वाली ऐसी ही एक जगह मध्यप्रदेश के रीवा शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है. इस जगह का नाम है गोविंदगढ़ है. पूरे साल भर यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है. लेकिन वेलेंटाइन वीक के मौके पर इस जगह पर कपल्स की भीड़ बढ़ जाती है. कपल्स नाव के सवारी का लुफ्त उठाते हैं. सुबह और शाम यहां नाव की सवारी का आनंद अलग ही है. कपल्स के द्वारा यहां नौका विहार का काफी लुफ्त उठाया जाता है.
यह तालाब रीवा का ऐतिहासिक तालाब है. तालाब के किनारे सुंदर किला भी स्थित है, जो अब फाइव स्टार होटल में तब्दील हो चुका है. इस तालाब के बनने की बड़ी ही रोचक कहानी है. महाराज विश्वनाथ सिंह ने अपनी बहू के लिए रीवा शहर से 20 किलोमीटर की दूर पर 1851 में एक झील को विशाल रूप देना शुरू किया था. 1854 तक उन्होंने यह काम करवाया उसके बाद वह स्वर्गवासी हो गए. उनके बाद उनके बेटे रघुराज सिंह राजा बने उन्होंने तालाब के किनारे किले और महलों का निर्माण कराया. बाद में उस तालाब को महाराज वेंकट रमण सिंह जूदेव ने विस्तारित किया. इस तालाब के बगल में एक शाही किला बनवाया गया था. इस किले में ही दुनिया के पहले सफेद बाघ मोहन को रखा गया था.
सागर जैसे दिखने वाले इस झील में घूमने का मजा ही अलग है. पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक में सैर सपाटा और नौका विहार के लिए गोविंदगढ़ एक बेहतरीन विकल्प है. यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा. वहीं गोविंदगढ़ से 5 किलोमीटर की दूरी पर मुकुंदपुर में मार्तंड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी भी है. इसके अलावा मुकुंदपुर में इकोपार्क भी है. इस इको पार्क में एडवेंचर का लुफ्त भी उठाया जा सकता है. साथ ही जू के अंदर वन्य प्राणियों का दीदार भी कर सकते हैं.
.
Tags: Best tourist spot, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News, Tourist Places, Valentine Day, Valentine Day Special
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 15:38 IST