आशुतोष तिवारी/रीवा. महानगर की तर्ज पर मध्यप्रदेश के रीवा शहर में बीहर नदी के तट पर प्रदेश का पहला ईको-पार्क बनाया गया है. 5.2 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्मित विश्व स्तरीय ईको-पार्क के निर्माण में ईको टूरिज्म बोर्ड व वन विभाग का सहयोग है. यह इकोपार्क सभी सुविधाओं के साथ शुरू हो चुका है.
प्रदेश के पहले ईकोपार्क में एंजॉयमेंट के भरपूर साधन है. जिंप लाइन, स्काई साइकिलिंग से लेकर रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिए अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाओ से ये स्थान भरपूर है. यहां पर्यटकों के लिए शानदार कैफे, मल्टी क्यूजिन भी रेस्टोरेंट है. इकोपार्क स्थित रेस्टोरेंट में बघेली जायका भी मिलेगा.
रीवा को मिला एक और पर्यटन स्थल
रीवा के बीहर नदी में वीरान पड़े टापू को आकार देकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है. यहां खूबसूरती व रोमांच का संगम देखने को मिलता है.टापू तक जाने के लिए ब्रिज का निर्माण किया गया है. यहां का नजारा बेहद शानदार है. कल कल बहती बीहर नदी को देखना भी अपने आप में रोमांचकारी है. यह स्थान रीवा सहित पूरे देश देश और प्रदेश से आने वालेसैलानियों के लिए रोमांचकारी साबित होगा.
पर्यटक यहां नदी के किनारे सैर सपाटा का आनंद भी उठा सकते है. साथ ही ईकोपार्क में आधुनिक एडवेंचर की गतिविधियां भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी. पिछले दिनों इस इकोपार्क का भव्य लोकार्पण कर जनता को सुपुर्द कर दिया गया है. एक अक्टूबर से पूरा पार्क लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जिसके बाद इस इकोपार्क में भरपूर आनंद उठाया जा सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 07:37 IST