04
मुरब्बा गली में 150 साल पुरानी इस दुकान पर बैठे प्राणनाथ गुप्ता बताते हैं कि, इस गली में सबसे पहले मुरब्बा बेचने की शुरूआत उनके दादा जी ने की थी. तब वह कई प्रकार के मुरब्बे बनाते थे. ठंड के सीजन में खास करके पपीता, बांस, अदरक, आंवले का मुरब्बा तैयार करते हैं. जो लोगों के सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं .